Lucknow Airport पर फिर तस्करी का पर्दाफाश: बैंकॉक से आए यात्री के पास से 13 करोड़ का गांजा बरामद, 1 गिरफ्तार
Lucknow Airport पर ड्रग्स तस्करी का मामला फिर सामने आया है। बुधवार शाम एयर इंडिया एक्सप्रेस की बैंकॉक-लखनऊ फ्लाइट (IX 105) से आए दो संदिग्ध यात्रियों के पास से 13.16 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (कीमती गांजा) बरामद किया गया।
बैंकॉक से आए थे दोनों तस्कर
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, फ्लाइट बुधवार शाम 6:25 बजे लखनऊ पहुंची। इमीग्रेशन जांच के दौरान दोनों यात्रियों का सामान चेक किया गया, जिसमें करोड़ों रुपये की ड्रग्स की खेप मिली। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बिजनौर निवासी मोहम्मद इमरान और मणिकांत के रूप में हुई।
एक गिरफ्तार, दूसरा मौके से फरार
पकड़े जाने पर मोहम्मद इमरान को अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी मणिकांत मौका पाकर फरार हो गया। शुरुआती पूछताछ में इमरान ने बताया कि उसे यह बैग बैंकॉक में मिला था और लखनऊ पहुंचकर इसे समीर नाम के व्यक्ति को सौंपना था।
अधिकारियों ने जब्त की गई हाइड्रोपोनिक वीड को कब्जे में लेकर इमरान से पूछताछ शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि यह अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का हिस्सा है, जो लगातार लखनऊ एयरपोर्ट का इस्तेमाल कर रहा है।