Lucknow Blast News: पटाखा टेस्टिंग धमाका, मां ने बेटे की जान बचाई
Lucknow Blast News: लखनऊ (गुडंबा थाना क्षेत्र) के बेहटा गांव में रविवार को अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री में भयानक धमाका हुआ। पटाखा टेस्टिंग के दौरान हुए विस्फोट से पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गई और आसपास के कई मकानों की दीवारें और छतें उड़ गईं। इस पटाखा टेस्टिंग धमाके में फैक्ट्री मालिक आलम और उसकी पत्नी की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
मां ने बेटे की जान बचाई
हादसे में इंसानियत और मां के साहस की मिसाल भी देखने को मिली। पड़ोसी घर में रहने वाली हूरजहां ने जैसे ही देखा कि धमाके से दीवार और छत उसके छोटे बेटे पर गिरने वाली है, वह तुरंत बच्चे के ऊपर लेट गई और उसकी जान बचा ली (मां ने बचाई जान)। हालांकि, खुद हूरजहां घायल हो गईं और अस्पताल में इलाज चल रहा है।
धमाके के बाद दहशत, पुलिस पर सवाल
धमाके से इलाके में दहशत फैल गई। आसपास के घरों में दरारें पड़ गईं और कई लोग मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह अवैध पटाखा फैक्ट्री सालों से पुलिस और दमकल विभाग की मिलीभगत से चल रही थी। हादसे के बाद स्थानीय चौकी इंचार्ज और बीट कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।
दशहरा-दीवाली से पहले बन रहा था माल
पुलिस जांच में सामने आया कि फैक्ट्री मालिक आलम दशहरा और दीवाली के लिए पटाखों का स्टॉक तैयार कर रहा था। हालांकि उसके पास गांव से बाहर फैक्ट्री थी, लेकिन उसने अवैध रूप से घर में ही भारी मात्रा में विस्फोटक जमा कर रखा था। इसी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ।
धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज 2 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। आसमान में धुएं और आग के गोले उठते देख लोग घबरा गए। स्थानीय लोगों ने फंसे हुए लोगों को मोटे कपड़े और रस्सियों की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।