लखनऊ में ऑक्सीटोसिन बिक्री का भंडाफोड़: 2 करोड़ की खतरनाक दवा जब्त, 4 गिरफ्तार
पशुओं में दूध बढ़ाने और सब्जियों-फलों को तेजी से बड़ा करने के लिए इस्तेमाल होने वाला खतरनाक ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बिहार से लाकर लखनऊ में बेचा जा रहा था। यूपी STF टीम ने शनिवार को चार तस्करों को गिरफ्तार किया और 2 करोड़ रुपये का ऑक्सीटोसिन जब्त किया।
एसटीएफ की कार्रवाई और छापेमारी
कुछ दिनों से एसटीएफ को तस्करों की गतिविधियों की जानकारी मिली थी। जांच-पड़ताल के बाद लखनऊ STF टीम ने स्थानीय पुलिस और नारकोटिक्स विभाग के साथ मिलकर बुद्धेश्वर इलाके में एक मकान पर छापा मारा। यहां ऑक्सीटोसिन की पैकिंग की जा रही थी। मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई:
इरफान, ठाकुरगंज, लखनऊ
दिलदार अली, महिमा खेड़ा, रहीमाबाद
शहनवाज, लखीमपुर खीरी
मोहम्मद साहेब, तिलिया, रायबरेली
बिहार से मंगाई जाती थी दवा
गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में बताया कि उनका गिरोह बिहार से हाई डेंसिटी ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन पार्सल के जरिए मंगाता था। पैकेट पर “मिनरल वाटर” लिखा जाता था ताकि शक न हो। इसके बाद इन्हें अलग-अलग साइज की शीशियों में भरकर लखनऊ और आसपास के जिलों में सप्लाई किया जाता था।
इंसानों और जानवरों के लिए खतरा
अवैध ऑक्सीटोसिन बिक्री का इस्तेमाल:
दूध निकालने वाले पशुओं में दूध बढ़ाने के लिए
सब्जियों और फलों को जल्दी बड़ा करने के लिए
विशेषज्ञों के अनुसार, यह दवा जानवरों और इंसानों दोनों के स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है।
एसटीएफ अब बिहार से ऑक्सीटोसिन सप्लाई करने वाले नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है और पूरे गिरोह को पकड़ने की दिशा में काम कर रही है।