लखनऊ संभल कूच: विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने भरी हुंकार, सनातन धर्म रक्षा का संकल्प
संभल हिंसा पर आई न्यायिक आयोग की रिपोर्ट ने कई चौंकाने वाले तथ्य उजागर किए। रिपोर्ट में दावा किया गया कि यहां हिंदू आबादी 45% से घटकर मात्र 15% रह गई है। इस खुलासे के बाद लखनऊ संभल कूच विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने बड़ा आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया।
लखनऊ में तैयारी पूरी, सुरक्षा कड़ी
शनिवार को लखनऊ स्थित विश्व हिंदू रक्षा परिषद कार्यालय में कूच की तैयारियां पूरी कर ली गईं। कार्यालय पर पदाधिकारियों और वॉलंटियर्स की बड़ी संख्या जुटी। सभी को माथे पर तिलक लगाकर और भगवा गमछा पहनाकर तैयार किया गया। वहीं, किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस फोर्स तैनात की गई।
वॉलंटियर्स ने लगाए नारे
कार्यालय में जुटे वॉलंटियर्स ने सनातन धर्म रक्षा के नारे लगाए और संभल के लिए रैली की रणनीति बनाई। परिषद ने कहा कि यह कूच हिंदू समाज की रक्षा और न्याय की मांग के लिए निकाला जा रहा है।
भगवा गमछा पहनाकर निकला कूच
लखनऊ संभल कूच विश्व हिंदू रक्षा परिषद के पदाधिकारी और सदस्य पूजा-पाठ करने के बाद गाड़ियों से संभल रवाना हुए। सभी के माथे पर तिलक और कंधों पर भगवा गमछा नजर आया।
संगठन का बयान: "सनातन धर्म की लड़ाई जारी रहेगी"
परिषद के पदाधिकारियों ने साफ कहा कि सनातन धर्म रक्षा के लिए यह आंदोलन जारी रहेगा। उनका कहना है कि संभल की रिपोर्ट में सामने आए तथ्य प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हैं और इस पर सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए।