लखनऊ में CBI ने CBN इंस्पेक्टरों को घूस लेते पकड़ा, 10 लाख की रिश्वत बरामद
लखनऊ में CBI ने CBN इंस्पेक्टरों को घूस लेते पकड़ा और रिश्वतखोरी का बड़ा खुलासा किया। मंगलवार को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (CBN) के इंस्पेक्टर महिपाल सिंह और रवि रंजन को नर्सिंग होम संचालक से 10 लाख रुपये की घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई प्रतिबंधित दवा कोडीन सिरप केस में की गई।
रिश्वत की डील और CBI का ट्रैप ऑपरेशन
CBI को सूचना मिली थी कि CBN इंस्पेक्टर प्रतिबंधित दवा केस में नाम जोड़ने और हटाने के लिए नर्सिंग होम संचालक गयासुद्दीन अहमद से डील कर रहे हैं। CBI ने कॉल रिकॉर्डिंग और ऑडियो सबूत जुटाकर ट्रैप ऑपरेशन प्लान किया। 26 अगस्त को नकली करेंसी बंडल और हिडन कैमरों के साथ पूरी टीम ने घेरा डालकर CBI ने CBN इंस्पेक्टरों को घूस लेते पकड़ा।
बरामदगी और आगे की जांच
ऑपरेशन के दौरान CBI ने मौके से 10 लाख रुपये की रकम बरामद की और पूरी प्रक्रिया को वीडियोग्राफ भी किया। गिरफ्तार दोनों इंस्पेक्टरों से रातभर पूछताछ की गई। CBI को शक है कि रिश्वत का यह खेल सिर्फ एक केस तक सीमित नहीं था, बल्कि कई पुराने केसों की फाइलें भी इसमें शामिल हो सकती हैं। जांच में एक अन्य इंस्पेक्टर आदेश योगी को भी हिरासत में लिया गया है।
कोडीन सिरप और दवाओं का काला कारोबार
26 जुलाई को CBN टीम ने लखनऊ के अमीनाबाद स्थित गोदाम से करीब 20 लाख टैबलेट्स और 5700 कोडीन सिरप की बोतलें जब्त की थीं। इनमें अल्प्राजोलम जैसी प्रतिबंधित साइकोट्रोपिक दवाएं भी शामिल थीं। इस बड़े नशे के धंधे में केस क्लीन कराने के लिए घूस ली गई थी।