राजधानी लखनऊ के पारा इलाके से गायब हुआ 7वीं क्लास का छात्र विराट उर्फ वीर सोनी मंगलवार को मथुरा के वृंदावन में मिला। छात्र घर से मां से 100 रुपये लेकर साइकिल पर निकला और सीधे प्रेमानंद से मिलने अनिरुद्धाचार्य आश्रम पहुँच गया। पुलिस ने लगातार CCTV फुटेज और सर्च ऑपरेशन के जरिए उसे सुरक्षित बरामद किया।
कैसे हुआ पूरा मामला?
लखनऊ के कारोबारी धीरज वर्मा का 12 वर्षीय बेटा विराट सोमवार को स्कूल से लौटने के बाद पढ़ाई को लेकर मां से डांट खा गया था। नाराज होकर उसने कॉपी खरीदने के बहाने 100 रुपये लिए और साइकिल लेकर निकल गया। जब देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिवार ने पुलिस को सूचना दी।
CCTV से मिला सुराग
DCP पश्चिम विश्वजीत के अनुसार, पुलिस ने जब CCTV खंगाले तो छात्र पहले आगरा एक्सप्रेस-वे पर साइकिल से जाता दिखा। करीब 245 किलोमीटर तक उसने साइकिल चलाई। थकने पर एक ट्रक ड्राइवर से मदद मांगी और दो दिन तक उसके साथ रहा। इसके बाद ट्रक से उतरकर छात्र मथुरा-वृंदावन पहुँच गया।
वृंदावन में कहाँ-कहाँ गया छात्र?
पुलिस की जांच में सामने आया कि विराट ने मां के मोबाइल से पहले ही लखनऊ से मथुरा की दूरी सर्च की थी। वृंदावन पहुँचने के बाद उसने गौरी गोपाल आश्रम, बांकेबिहारी मंदिर, कृष्ण जन्मभूमि, इस्कॉन टेंपल और प्रेमानंद महाराज आश्रम तक भ्रमण किया। दिनभर भंडारे में खाना खाया और धार्मिक स्थलों पर घूमता रहा।
अनिरुद्धाचार्य आश्रम से बरामद
पुलिस टीम ने जब वृंदावन में सर्च अभियान शुरू किया तो पम्फलेट बंटवाए गए और पदयात्रा तक में बच्चे को तलाशा गया। आखिरकार छात्र अनिरुद्धाचार्य के आश्रम में सत्संग के दौरान भीड़ में दिखा। पुलिस ने फोटो मिलान के बाद उसे डिटेन किया और परिजनों को सौंप दिया।
बच्चे का बयान
बरामद होने के बाद विराट ने पुलिस से कहा —
“मुझे प्रेमानंद महाराज से मिलना था, इसलिए घर से भाग गया। अब दोबारा ऐसी गलती नहीं करूंगा।”
घटना ने आगरा एक्सप्रेस-वे की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। एक्सप्रेस-वे पर साइकिल और टू-व्हीलर की एंट्री वर्जित है, बावजूद इसके छात्र 55 किलोमीटर तक साइकिल से चला और टोल प्लाजा भी पार कर गया। पुलिस का कहना है कि इस लापरवाही की जांच भी की जाएगी।