लखनऊ पीपा पुल टूटा: 13 गांवों का संपर्क टूटा, लोग फंसे – पढ़ाई-इलाज रुका,बड़ा लखनऊ हादसा
लखनऊ में गोमती नदी उफान पर है और जलकुंभी के दबाव में लखनऊ पीपा पुल टूटा। इसके बाद 13 गांवों का संपर्क पूरी तरह से टूट गया। अब करीब 1 लाख से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं और उन्हें नाव का इंतजार करना पड़ रहा है।
बच्चों की पढ़ाई और इलाज पर संकट
ग्रामीणों का कहना है कि पढ़ाई-इलाज रुका हुआ है। स्कूल और अस्पताल महज 2-3 किलोमीटर की दूरी पर हैं, लेकिन पुल टूटने से अब सफर 10-12 किलोमीटर घूमकर करना पड़ता है। एक नाव ही सहारा बनी है, जिससे लोगों को ₹20 किराया देकर पार कराना पड़ रहा है। खराब नाव की हालत ने हादसे का डर और बढ़ा दिया है।
नाव पर जिंदगी की जद्दोजहद
ग्रामीण बताते हैं कि सुबह से घंटों इंतजार करना पड़ता है। जब नाव सवारी से भर जाती है तभी नदी पार करवाई जाती है। इस वजह से समय और पैसे दोनों की बर्बादी हो रही है। कई लोगों ने कहा कि लोग फंसे हुए हैं और नाव की सेवा सरकार को मुफ्त करनी चाहिए।
किसानों और गांववालों की परेशानी
किसानों की फसलें बाढ़ के पानी में डूबी हुई हैं। खेतों तक पहुंचने के लिए या तो नाव का सहारा लेना पड़ रहा है या फिर 12 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है। इससे फसलों का नुकसान बढ़ रहा है और पूरा दिन बर्बाद हो जाता है।
हर साल दोहराता है लखनऊ हादसा
ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में हर साल यही समस्या आती है। पुल टूटने के बाद लखनऊ हादसा बार-बार दोहराया जाता है, लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं मिला। सरकार ने पैरलल पक्का पुल बनाने की योजना जरूर बनाई है, लेकिन काम की रफ्तार धीमी है।