Lucknow NEET छात्र लापता: जन्माष्टमी कार्यक्रम 2025 में गया आर्मी जवान का बेटा, मोबाइल बंद
लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र से NEET की तैयारी कर रहा छात्र लापता हो गया है। 17 वर्षीय समीर, जो कि एक आर्मी जवान का बेटा है, 16 अगस्त 2025 की रात कॉलोनी के मंदिर में आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम 2025 में शामिल होने गया था लेकिन उसके बाद से घर नहीं लौटा।
समीर हजरतगंज स्थित आकाश कोचिंग सेंटर में NEET की तैयारी कर रहा था और अपने परिवार के साथ बिहार कैंट के सूबेदार योगेंद्र यादव कॉलोनी में रहता था। उसके पिता जयवीर सिंह AMC सेंटर एंड कॉलेज की एमटी कंपनी में हवलदार हैं।
परिजनों के अनुसार, समीर रात करीब 9:20 बजे मंदिर गया था। इसके बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया। काफी खोजबीन के बावजूद कोई सुराग न मिलने पर पिता जयवीर सिंह ने आलमबाग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और विभिन्न इलाकों के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही छात्र के परिजनों और दोस्तों से पूछताछ की जा रही है।
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग लगातार सोशल मीडिया पर Lucknow NEET छात्र लापता मामले की अपडेट मांग रहे हैं।