PM मोदी से मुलाकात: शुभांशु शुक्ला ने दिखाईं अंतरिक्ष की तस्वीरें, दिया खास तोहफा
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से लौटे भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM मोदी) से मिले। यह मुलाकात बेहद भावुक और खास रही। जैसे ही शुभांशु शुक्ला पीएम मोदी के सामने पहुंचे, प्रधानमंत्री ने उन्हें गले लगाकर स्वागत किया। उस पल पीएम मोदी के चेहरे पर गर्व और खुशी साफ झलक रही थी।
इस मुलाकात के दौरान शुभांशु शुक्ला अपने साथ खास तोहफा लेकर आए थे। उन्होंने पीएम मोदी को अंतरिक्ष से ली गई तस्वीरें और डेटा दिखाया। टैबलेट की स्क्रीन पर नजरें गड़ाए मोदी कई बार मुस्कुराए और उत्सुकता से सवाल पूछते भी नजर आए।

अंतरिक्ष की तस्वीरें देख मुस्कुराए PM मोदी
शुभांशु शुक्ला जब अंतरिक्ष की तस्वीरें समझा रहे थे, तो उनकी बॉडी लैंग्वेज एक शिक्षक की तरह थी। वे कभी उंगली से खास हिस्से को घेरते, तो कभी उत्साह से डेटा समझाते। दूसरी तरफ, PM मोदी बार-बार सिर हिलाकर और मुस्कुराकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे थे। यह नजारा बिल्कुल वैसा था जैसे कोई बेटा अपने पिता को विदेश यात्रा के अनुभव सुना रहा हो और पिता गर्व से सुन रहा हो।
मुलाकात में मिला खास तोहफा
शुभांशु शुक्ला ने पीएम मोदी को तिरंगा भेंट किया। प्रधानमंत्री ने दोनों हाथों से उस खास तोहफे को थामा और उनके चेहरे की मुस्कान साफ बता रही थी कि यह सिर्फ उपहार नहीं, बल्कि भारत की ऐतिहासिक उपलब्धि का प्रतीक है।
इस दोस्ताना और भावुक मोदी मुलाकात ने न सिर्फ अंतरिक्ष मिशन की सफलता को खास बनाया, बल्कि भारत के हर नागरिक के दिल को गर्व से भर दिया।