Lucknow Crime News: लखनऊ में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर गर्लफ्रेंड की मां और भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घटना बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के कठवारा गांव में हुई। आरोपी ने महिला पर 14 वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को पहले नजदीकी अस्पताल और फिर बलरामपुर अस्पताल रेफर किया गया।
पीड़िता की पहचान अंजू गौतम (42) पत्नी राम लखन के रूप में हुई है, जो बगहा थाना इटौंजा की रहने वाली हैं। रक्षाबंधन के मौके पर अंजू अपने बेटे मोहित के साथ मायके कठवारा आई थीं। दोपहर बाद जब वह ससुराल लौट रही थीं, तभी बेटी के बॉयफ्रेंड विनीत उर्फ गोलू रावत ने अपने साथी जितेंद्र के साथ घात लगाकर हमला कर दिया।
प्रेमिका सुसाइड से जुड़ा मामला
करीब डेढ़ महीने पहले अंजू की बेटी मोहिनी ने छत के कुंडे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। मोहिनी का विनीत से प्रेम संबंध था, जिसका विरोध परिवार ने किया था। इस विवाद के चलते विनीत नाराज था और बदला लेने की योजना बना रहा था।
हमले के दौरान बेटे को भी चोट
हमले में अंजू का बेटा मोहित भी घायल हो गया, जो मां को बचाने की कोशिश कर रहा था। उपचार के बाद मोहित को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
पहले भी करता था परेशान
अंजू के पति राम लखन के अनुसार, आरोपी कॉलेज आते-जाते मोहिनी को परेशान करता था। अलीगंज और इटौंजा थाने में शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि धमकियों और उत्पीड़न से परेशान होकर मोहिनी ने आत्महत्या कर ली थी।