Lucknow Job Fair 2025: ITI अलीगंज में आज लगा रोजगार मेला, 300 पदों पर भर्ती
लखनऊ में आज मंगलवार को Lucknow Job Fair 2025 का आयोजन हुआ। यह रोजगार मेला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI), अलीगंज में आयोजित किया गया, जहां सुबह से ही युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। 18 से 35 वर्ष तक के युवाओं के लिए यह जॉब फेयर सुनहरा अवसर लेकर आया है।
4 कंपनियां कर रही हैं भर्ती, 300+ पद खाली
ITI अलीगंज के प्लेसमेंट अधिकारी एम.ए. खान ने बताया कि इस मेले में कुल चार प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही हैं और 300 से अधिक पदों पर सीधी भर्ती कर रही हैं।
राजस्थान की श्रीराम पिस्टन कंपनी
पद: ऑपरेटर (200 पद)
योग्यता: ITI या इंटरमीडिएट पास
वेतन: ₹13,000 प्रति माह
लखनऊ की B-ABLE फाउंडेशन
पद: फ्लेबोटोमिस्ट (20 पद)
योग्यता: विज्ञान विषय से इंटरमीडिएट
वेतन: ₹10,000 से ₹15,000 प्रति माह
मथुरा की वैकमेंट कंपनी
पद: जूनियर असिस्टेंट (100 पद)
वेतन: ₹18,000 प्रति माह
लखनऊ की श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस
पद: डेवलपमेंट ऑफिसर (50 पद)
योग्यता: इंटरमीडिएट / ग्रेजुएट
वेतन: ₹18,000 प्रति माह तक
उम्मीदवारों को अपने साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट लाने होंगे।