
लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में पति ने दूसरी शादी कर पहली पत्नी को जान से मारने की कोशिश की। पीड़िता को दहेज प्रताड़ना झेलनी पड़ी और ससुराल वालों ने उसे ज़हरीला पदार्थ खिला दिया। विवाहिता की हालत बिगड़ने पर जब मायके वाले पहुंचे, तो उनके साथ मारपीट की गई।
पीड़िता के पिता अतिबल सिंह के अनुसार, 2022 में बेटी मंजुल की शादी सौरभ सिंह से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज को लेकर ताने देते और प्रताड़ित करते थे। जनवरी 2023 में सौरभ ने चुपके से आर्य समाज मंदिर में प्रियंका जायसवाल से दूसरी शादी कर ली।
इसके बाद सौरभ और उसके परिवार ने मिलकर मंजुल को रास्ते से हटाने की साजिश रची और उसे 25 जुलाई की रात ज़हर दे दिया। जब पीड़िता के पिता और भाई बेटी को बचाने पहुंचे, तो वहां मारपीट की गई। पुलिस की मौजूदगी में भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
बाद में परिवार ने मंजुल को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया और आशियाना थाने में पति और ससुराल वालों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।