
उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। सिर्फ रोने की वजह से एक मासूम बच्चे की हत्या कर दी गई। यही नहीं, कातिलों ने शव को बोरे में पैक कर दफना दिया और बाद में परिवार से 80 लाख रुपये की फिरौती भी मांग ली।
हैरान करने वाली बात ये है कि इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाले कोई और नहीं, बल्कि मासूम के अपने पड़ोसी ही निकले।

घटना यूपी के एक प्रमुख जिले की है, जहां एक पांच साल का बच्चा खेलते हुए अचानक लापता हो गया। परिजनों ने पहले तो उसे आस-पास ढूंढा, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला, तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसी बीच उन्हें एक फोन कॉल आया जिसमें कहा गया कि बच्चे को छोड़ने के बदले 80 लाख रुपये की फिरौती दी जाए।
पुलिस ने तफ्तीश तेज़ की और सर्विलांस से कॉल ट्रेस किए। जांच में जो खुलासा हुआ, वह चौंकाने वाला था — मासूम को अगवा करने वाले कोई बाहरी नहीं, बल्कि पड़ोस में ही रहने वाला एक युवक और उसकी पत्नी थी।
रोने से परेशान होकर कर दी हत्या:
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि बच्चे को अगवा करने के बाद जब वह ज़ोर-ज़ोर से रोने लगा तो उन्हें डर लगा कि कहीं वह पहचान ना ले और बात खुल न जाए। गुस्से में आकर उन्होंने मासूम की गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर शव को एक बोरे में पैक कर पास ही खेत में दफना दिया।
पुलिस ने ऐसे पकड़ा:
पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों तक पहुंच बनाई
घर में तलाशी के दौरान खेत में खुदाई कर शव बरामद हुआ
आरोपी दंपति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने गुनाह कबूल कर लिया