
लखनऊ, 19 जुलाई 2025 — उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धर्मांतरण से जुड़ी एक सनसनीखेज साजिश का खुलासा हुआ है। इंदिरा नगर थाना क्षेत्र से एक महिला, उसकी 17 वर्षीय बेटी और बहन के अपहरण का मामला सामने आया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि तीनों को धर्मांतरण के इरादे से बहला-फुसलाकर अगवा किया गया है।
परिवार की शिकायत पर FIR दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही लखनऊ पुलिस ने अपहरण और जबरन धर्मांतरण की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि तीनों महिलाओं को एक सुनियोजित साजिश के तहत लापता किया गया है और उनके पीछे धर्मांतरण गिरोह का हाथ है।
छांगुर गैंग कनेक्शन की जांच
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती जांच में कुख्यात छांगुर गैंग से जुड़े लोगों की भूमिका पर शक जताया जा रहा है। छांगुर नामक व्यक्ति पर पहले भी कई राज्यों में धर्मांतरण और मानव तस्करी से जुड़े मामलों में शामिल होने के आरोप लगे हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस अपहरण कांड का कोई तार इस गैंग से जुड़ा है या नहीं।
❖ लोकेशन ट्रेस और कॉल डिटेल खंगाली जा रही
तीनों महिलाओं की तलाश के लिए पुलिस ने उनके मोबाइल लोकेशन, कॉल रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस की एक विशेष टीम लापता महिलाओं की संभावित लोकेशनों पर छापेमारी कर रही है।
❖ धर्मांतरण गिरोहों पर पहले भी हो चुके हैं एक्शन
ध्यान देने वाली बात है कि उत्तर प्रदेश में जबरन धर्मांतरण को लेकर पहले भी कई मामलों में कार्रवाई हो चुकी है। राज्य सरकार इस विषय को लेकर बेहद सख्त है और UAPA जैसी कड़ी धाराओं में केस दर्ज होते रहे हैं।
❖ प्रशासन ने की शांति बनाए रखने की अपील
घटना को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और अफवाहों से बचने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।