Lucknow Metro News: चारबाग रेलवे स्टेशन–मेट्रो स्काईवॉक फाइलों में अटका, फिजिबिलिटी रिपोर्ट अधूरी
लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन को मेट्रो स्टेशन से सीधे जोड़ने के लिए प्रस्तावित स्काईवॉक योजना अब तक कागजों से बाहर नहीं निकल सकी है। दिसंबर में पहले चरण का निर्माण कार्य शुरू करने का लक्ष्य तय किया गया था, लेकिन अभी तक फिजिबिलिटी रिपोर्ट भी पूरी नहीं हो सकी, जिससे परियोजना में देरी हो रही है।
Lucknow Metro Connectivity Project में देरी
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की ओर से चारबाग स्टेशन को Lucknow Metro नेटवर्क से जोड़ने के लिए रवींद्रालय के सामने रेलवे ऑफिसर्स रेस्टहाउस के पास से स्काईवॉक बनाने की योजना तैयार की गई थी। इस प्रोजेक्ट को Railway Land Development Authority के सहयोग से आगे बढ़ाया जाना था, लेकिन तकनीकी औपचारिकताओं और रिपोर्ट में देरी के कारण काम तय समय पर शुरू नहीं हो सका।
यात्रियों को मिलना था सीधा मेट्रो कनेक्शन
स्काईवॉक के बन जाने से चारबाग स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों को मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने में सीधी और सुरक्षित सुविधा मिलती। फिलहाल यात्रियों को स्टेशन से बाहर निकलकर सड़क मार्ग से मेट्रो स्टेशन जाना पड़ता है, जिससे समय की बर्बादी और असुविधा दोनों बढ़ जाती हैं। रोजाना हजारों यात्रियों को इसका सामना करना पड़ रहा है।
Lucknow Junction से पहले ही जुड़ चुकी है मेट्रो
गौरतलब है कि Lucknow Junction को पहले ही दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन से स्काईवॉक के जरिए जोड़ा जा चुका है। इसी तर्ज पर बादशाहनगर रेलवे स्टेशन को मेट्रो से जोड़ने के लिए करीब 100 मीटर लंबा और 5 मीटर चौड़ा स्काईवॉक बनाया जा रहा है, जिसकी नींव रखी जा चुकी है। इस परियोजना को मार्च से पहले पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।








