लखनऊ के राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन, लखनऊ विकास प्राधिकरण, नगर निगम और भाजपा संगठन पूरी तरह से जुटे हुए हैं।
220 बसों से पहुंचेंगे कार्यकर्ता और लाभार्थी
प्रशासन की ओर से कार्यक्रम के लिए 220 बसें नगर निगम को उपलब्ध कराई गई हैं। इन बसों के जरिए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल तक लाया जाएगा।
हर बस में नगर निगम के दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है और जोनल अधिकारी व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं।
वार्ड स्तर पर तैयार की जा रही सूची
भाजपा पार्षदों की ओर से प्रत्येक वार्ड से 100-100 नाम भेजे जा रहे हैं। सूची में कार्यकर्ताओं के मोबाइल नंबर और अन्य विवरण शामिल हैं। संगठन ने इस बात पर जोर दिया है कि कार्यक्रम में पहुंचे लोग कार्यक्रम समाप्त होने तक स्थल पर मौजूद रहें।
सीएम योगी और नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं। वहीं नगर आयुक्त ने भी कई बार निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।निर्देशों के तहत एयरपोर्ट से प्रेरणा स्थल तक प्रमुख सड़कों, चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।खराब स्ट्रीट लाइटों को बदलने, अंधेरे क्षेत्रों की पहचान कर सुधार और निर्माण सामग्री हटाने के आदेश दिए गए हैं।
लखनऊ की जनता रहेगी सबसे आगे
भाजपा नेताओं का कहना है कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में लखनऊ की जनता की भागीदारी सबसे आगे रहेगी। संगठन स्तर पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि आयोजन पूरी तरह सफल हो।
अटल जयंती पर 16 मॉडल वार्ड होंगे नॉमिनेट
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को नगर निगम द्वारा 16 मॉडल वार्डों की घोषणा की जाएगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के लोकार्पण अवसर पर इन वार्डों को नॉमिनेट करेंगे।
हर जोन से दो-दो वार्ड चुने गए हैं, जिन्हें
स्वच्छता
कूड़ा कलेक्शन
सीवर प्रबंधन
सड़कों और नालियों की स्थिति
खुले में शौच मुक्त व्यवस्था
के मामले में मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। यदि यह प्रयोग सफल रहता है, तो इसे पूरे लखनऊ शहर में लागू किया जाएगा, जिससे स्वच्छ भारत मिशन को मजबूती मिलेगी।
जानिए कौन-कौन से हैं 16 मॉडल वार्ड
जोन-1:
राजा राम मोहन राय
बाबू बनारसी दास
जोन-2:
लेबर कॉलोनी
राजाजीपुरम
जोन-3:
मनकामेश्वर
महाकवि जयशंकर प्रसाद
जोन-4:
पेपर मिल
राजीव गांधी द्वितीय
जोन-5:
रामजी लाल
सरदार पटेल
जोन-6:
आचार्य नरेंद्र देव
मल्लाही टोला
जोन-7:
लोहिया नगर
बाबू जगजीवन राम
जोन-8:
विद्यावती द्वितीय
हिंद नगर








