Lucknow Police Attack: थाने पर भीड़ का जानलेवा हमला, 10 पुलिसकर्मी घायल, महिलाओं पर लाठीचार्ज
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सफाईकर्मी की मौत के मामले में हिरासत में लिए आरोपी की रिहाई को लेकर भीड़ ने थाने को घेर लिया।जब पुलिसकर्मियों ने समझाने की कोशिश की, तो भीड़ उग्र हो गई और पुलिस पर हमला कर दिया।सूत्रों के मुताबिक, भीड़ में शामिल महिलाओं ने पुलिसवालों से हाथापाई और मारपीट की, जिसमें लगभग 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया।
थाने के बाहर घंटों तक मचा हंगामा
थाने पर भीड़ ने पहले पुलिसवालों को पीटा, इसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।लाठीचार्ज के दौरान कई महिलाओं को चोटें आईं, जबकि कुछ लोगों को हल्की चोटों के बाद अस्पताल भेजा गया है।स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए आसपास के थानों से अतिरिक्त फोर्स बुलाई गई।
अफसरों ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।थाने के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है।पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान की जा रही है और वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।








