प्रयागराज में रोडरेज के दौरान सैनिक की हत्या, SI सहित कई गिरफ्तार; जांच तेज
प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र में रोड रेज का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां सेना के एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना शनिवार देर रात उस समय हुई जब जवान अपने परिवार के कार्यक्रम से लौट रहा था। रास्ते में पीछे से आ रही एक SUV गाड़ी के साथ पास देने को लेकर विवाद हो गया, जो बाद में हिंसक रूप ले बैठा।
जानकारी के अनुसार, विवाद के दौरान एक सब-इंस्पेक्टर और उसके साथ मौजूद लोगों पर जवान के साथ मारपीट करने का आरोप है। गंभीर रूप से घायल जवान को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और हालात खराब होने पर उसे लखनऊ स्थित मिलिट्री अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद जवान के परिवार में शोक और आक्रोश का माहौल है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, रोडरेज की इस घटना में शामिल SUV के चालक और अन्य आरोपियों की पहचान हो चुकी है। एक आरोपी यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है, जबकि अन्य आरोपी उसके सहयोगी बताए जाते हैं। मारपीट के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
परिजन की शिकायत के आधार पर करछना थाने में हत्या और अन्य गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपित सब-इंस्पेक्टर, वाहन मालिक, सेना से जुड़े एक व्यक्ति और अन्य सहयोगियों सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।








