LDA लोन मेला 1 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है, जहां लखनऊ विकास प्राधिकरण आवंटियों की लोन से जुड़ी सभी समस्याओं को एक ही स्थान पर सुलझाने की सुविधा देगा। मेले में सभी राष्ट्रीयकृत और अधिसूचित बैंकों की टीमें मौजूद रहेंगी, जो मौके पर ही लोन की प्रक्रिया पूरी करेंगी और तुरंत NOC उपलब्ध कराएंगी।
प्राधिकरण के अनुसार, कई आवंटी जानकारी के अभाव या बैंक से लोन न मिलने के कारण अपनी आवासीय या व्यावसायिक संपत्तियों का भुगतान पूरा नहीं कर पाते। इससे उन्हें अतिरिक्त ब्याज का बोझ, किश्तें समय पर न जमा होने की समस्या, और आवंटन निरस्त होने का खतरा भी बना रहता है।इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए LDA ने सभी योजनाओं के आवंटियों के लिए ‘लोन मेला’ आयोजित किया है।
LDA लोन मेला: कौन से दस्तावेज़ साथ लाने होंगे?
लोन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए आवंटियों को साथ में लाने होंगे:
आधार कार्ड
पैन कार्ड
बैंक पासबुक
आय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
आवंटन संबंधित दस्तावेज़
मौके पर ही एनओसी जारी किया जाएगा ताकि आवंटियों को आगे की प्रक्रिया में परेशानी न हो।








