लखनऊ में CMS का 26वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन: 52 देशों के मुख्य न्यायाधीश पहुंचे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया शुभारंभ
CMS, कानपुर रोड ब्रांच, लखनऊ में विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का 26वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शानदार तरीके से शुरू हो गया है। इस वैश्विक कार्यक्रम में 52 देशों के मुख्य न्यायाधीश, वरिष्ठ न्यायाधीश, पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व राष्ट्रपति, संसद अध्यक्ष और प्रमुख कानूनविद हिस्सा ले रहे हैं।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अतिथियों का स्वागत किया
सम्मेलन के औपचारिक उद्घाटन से पहले गुरुवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने CMS राजाजीपुरम प्रथम कैंपस में सभी अंतरराष्ट्रीय अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि: “लखनऊ की सांस्कृतिक विरासत हमेशा से अमन, चैन और सुख-शांति की रही है। ऐसे में दुनियाभर के न्यायविदों और कानूनविदों का CMS में एकत्र होना, एकता और शांति का संदेश विश्व तक पहुंचाने का गौरवपूर्ण अवसर है।”
समारोह में ब्रजेश पाठक ने कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों को सम्मानित भी किया, जिनमें शामिल हैं:
क्रोएशिया के पूर्व राष्ट्रपति स्टीपन मेसिक
लेसोथो के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. पकालिया बी. मोसिलिली
घाना संसद के सभापति अल्बन किंग्सफोर्ड सुमाना बैगबीन
एंटीगुआ एवं बरमूडा संसद के अध्यक्ष आस्बर्ट आर. फ्रेडरिक
इसके अलावा विभिन्न देशों के मुख्य न्यायाधीश और वरिष्ठ न्यायाधीशों को भी सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया सम्मेलन का उद्घाटन
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CMS के कानपुर रोड कैंपस पहुंचे और विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के इस 26वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का औपचारिक शुभारंभ किया। योगी आदित्यनाथ ने सभी अंतरराष्ट्रीय मेहमानों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और CMS की इस वैश्विक पहल की सराहना की।मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ दुनिया भर में शांति, सद्भाव और न्याय के संदेश का केंद्र बन रहा है, और CMS द्वारा आयोजित यह सम्मेलन वैश्विक न्यायिक सहयोग को मजबूत करेगा।








