Bihar News: PM Modi बोले– कांग्रेस-RJD ने छठी मइया का अपमान किया, NDA फिर बनाएगा बिहार में सरकार
Bihar News: PM Narendera Modi ने मुजफ्फरपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि“हम छठी मइया को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल कराने की कोशिश कर रहे हैं,लेकिन कांग्रेस और RJD के लोग छठी मइया का अपमान कर रहे हैं।”पीएम मोदी ने कहा कि छठ पूजा बिहार की आस्था और संस्कृति का प्रतीक है,“क्या कोई वोट के लिए छठी मइया का अपमान कर सकता है?बिहार इस अपमान को कभी माफ नहीं करेगा।”
बिहार के विकास में कांग्रेस-RJD सबसे बड़ी बाधा
प्रधानमंत्री ने कहा कि “विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना जरूरी है।” उन्होंने कांग्रेस और RJD पर हमला करते हुए कहा कि इन दलों की पहचान सिर्फ “कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन” से है।“इन लोगों ने बिहार पर वर्षों तक राज किया और बदले में जनता को सिर्फ जंगलराज और पिछड़ापन दिया।”
पीएम ने कहा कि NDA की सरकार ही बिहार को सुशासन, उद्योग और रोजगार की दिशा में आगे बढ़ा सकती है। “बिहार में अब कट्टा राज नहीं, विकास राज चाहिए।”
मुजफ्फरपुर में ऐतिहासिक भीड़, NDA को समर्थन
मुजफ्फरपुर रैली में करीब एक लाख से ज्यादा लोग जुटे।पीएम मोदी ने कहा कि यह जनसमर्थन दिखाता है कि बिहार फिर एक बार NDA की सरकार बनाने जा रहा है।“यहां की लीची जितनी मीठी है, उतनी ही मीठी बिहार की जनता की बोली है।मैं बिहार का कर्जदार हूं, जो मुझे इतना प्यार दे रही है।”
छपरा में भी करेंगे जनसभा
मुजफ्फरपुर के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने छपरा के नगर थाना क्षेत्र स्थित हवाई अड्डा परिसर में जनसभा करने का कार्यक्रम तय किया है।वह यहां 12 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे।
 
								 
															 
															 
															
 
															











 
											




