Lucknow news: राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के आदिल नगर में चोरों ने एक सरकारी शिक्षक के घर धावा बोलकर करीब 42 लाख रुपये के जेवरात और दो लाख की नकदी चोरी कर ली।वारदात के समय पूरा परिवार वैवाहिक समारोह में शामिल होने गोरखपुर गया हुआ था।
घर लौटे तो टूटी अलमारियां और खाली लॉकर
29 अक्तूबर की शाम जब वे घर लौटे तो मुख्य दरवाजा और कमरे का ताला टूटा हुआ मिला।अंदर जाने पर अलमारियों के लॉकर टूटे हुए थे और जेवरात व नकदी गायब थे।चोरों ने घर के सभी कमरों को खंगाल दिया था।
40 लाख के जेवर और दो लाख नकद चोरी
परिवार के अनुसार, घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी हो गई।अनुमान है कि चोरी गया माल करीब 42 लाख रुपये मूल्य का है।परिजनों ने बताया कि शादी के जेवर और पुश्तैनी गहने घर में रखे थे, जिन्हें चोर ले गए।
CCTV फुटेज में दिखा चोर, पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद पड़ोस में लगे CCTV फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति को घर की दीवार फांदते हुए देखा गया।सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
 
								 
															 
															 
															
 
															











 
											




