UP Football News: देशीय सीनियर फुटबॉल चैम्पियनशिप में लखनऊ मंडल बना विजेता, वाराणसी को 2-1 से हराया |
डॉ. आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल, डाभासेमर (गोरखपुर) में आयोजित प्रदेशीय सीनियर पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल मुकाबले में लखनऊ मंडल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वाराणसी मंडल को 2-1 से हराकर चैम्पियनशिप खिताब अपने नाम किया।
लखनऊ मंडल ने आखिरी मिनट में पलटा मैच
मैच का फाइनल बेहद रोमांचकारी रहा। दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन लखनऊ मंडल की टीम ने आखिरी मिनट में निर्णायक गोल दागकर 2-1 से जीत दर्ज की।इस जीत के साथ लखनऊ ने प्रदेश में अपना दबदबा कायम किया।
विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान
समापन समारोह में मुख्य अतिथि नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए।इस मौके पर सीओ सुधीर कुमार सिंह, आरएसओ अनिमेष सक्सेना, और खेल जगत से जुड़े कई अधिकारी मौजूद रहे।
आठ दिन तक चली प्रदेशीय फुटबॉल प्रतियोगिता
प्रदेश खेल निदेशालय के तत्वावधान और क्षेत्रीय खेल कार्यालय की देखरेख में यह प्रतियोगिता आठ दिनों तक चली।इसमें प्रदेश के विभिन्न मंडलों की टीमों ने हिस्सा लिया और दर्शकों ने रोमांचक मुकाबलों का आनंद लिया।
खेल प्रेमियों और अधिकारियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में क्रीड़ाधिकारी सुल्तानपुर राजेश सोनकर, मैच कमिश्नर आरिफ नजमी,यूपी टीम सेलेक्टर अजीत कुमार, और उपक्रीड़ा अधिकारी शकील अहमद सहित अनेक प्रशिक्षक और खेल प्रेमी मौजूद रहे।