लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के 69,197 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है।महिला एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग नेमुख्य सचिव के निर्देश पर भर्ती की समय-सारिणी तय करने की प्रक्रिया तेज कर दी है।
भर्ती के कुल पदों का विवरण
कुल पद: 69,197
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता: 7,952 पद
आंगनबाड़ी सहायिका: 61,254 पद
इन पदों में कुछ रिक्तियां पहले से खाली पदों के अंतर्गत हैं,जबकि शेष नए बने 306 आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़ी हुई हैं।
मुख्य सचिव ने दिए भर्ती शुरू करने के निर्देश
मुख्य सचिव ने गुरुवार को विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान सभी जिलों में भर्ती की कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए।उन्होंने —“प्रत्येक जिले कहा कि में जिलाधिकारी (DM) की अध्यक्षता में एक चयन समिति गठित की जाए,जिसके बाद भर्ती प्रक्रिया तुरंत प्रारंभ की जाए।”अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जिलेवार रिक्तियों की सूची तैयार कर समयबद्ध तरीके से भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करें।
महिला बाल विकास विभाग की तैयारी
विभाग की अपर मुख्य सचिव लीना जौहरी ने बताया कि प्रदेश में 2123 पद पहले से रिक्त हैं, जबकि 306 नए आंगनबाड़ी केंद्रों में नई नियुक्तियों की आवश्यकता है।मुख्य सचिव ने कहा कि —“स्वीकृत 23,697 आंगनबाड़ी केंद्रों को सक्षम केंद्रों में बदला जाए,जहाँ पोषण वाटिका, एलईडी स्क्रीन, ईसीसीई सामग्री और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की सुविधाएँ हों।”
पोषण भी, पढ़ाई भी अभियान
मुख्य सचिव ने “पोषण भी, पढ़ाई भी” कार्यक्रम के अंतर्गत सभी जिलों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए।इसका उद्देश्य है कि आंगनबाड़ी केंद्रों को शिक्षा और पोषण का समग्र केंद्र बनाया जा सके।