Lucknow News: त्योहारी खरीदारी और बाजारों में उमड़ी भारी भीड़ ने सोमवार को राजधानी लखनऊ की सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया। चारबाग, हजरतगंज, अलीगंज, अमीनाबाद और नाका हिंडोला जैसे व्यस्त बाजारों में घंटों जाम की स्थिति बनी रही। वाहन रेंगते रहे और लोग जाम में फंसे परेशान दिखे।
त्योहारों के मद्देनज़र शहरभर में भीड़ बढ़ने से लखनऊ ट्रैफिक पुलिस को कई जगह रूट डायवर्जन और अतिरिक्त जवानों की तैनाती करनी पड़ी। बावजूद इसके कई मुख्य मार्गों पर रफ्तार बेहद धीमी रही।
मुख्य बाजारों में जाम का आलम
त्योहारी खरीदारी के लिए सोमवार को सुबह से ही बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी।
अमीनाबाद, नखास, चौक, और बड़ा इमामबाड़ा रोड पर लंबा जाम लगा रहा।
हजरतगंज और चारबाग में पार्किंग की समस्या ने स्थिति और बिगाड़ दी।
जगह-जगह ई-रिक्शा और सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां ट्रैफिक बाधित करती रहीं।
स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, “त्योहारों पर ट्रैफिक व्यवस्था कमजोर होने से ग्राहक भीड़ में फंस जाते हैं, जिससे खरीदारी पर असर पड़ता है।”
ट्रैफिक पुलिस की रणनीति और अपील
लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने जाम से निपटने के लिए कई जगह अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया।ट्रैफिक डीसीपी ने बताया कि प्रमुख बाजारों के आसपास अस्थायी पार्किंग स्थल बनाए गए हैं और नो-पार्किंग जोन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।ट्रैफिक विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि —“त्योहारी सीजन में निजी वाहनों की जगह मेट्रो, ई-रिक्शा या सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें, ताकि ट्रैफिक दबाव कम हो सके।”
राहगीरों की मुश्किलें और प्रतिक्रिया
कई लोगों ने बताया कि महज 15–20 मिनट का रास्ता तय करने में डेढ़ घंटे से ज्यादा समय लग गया।स्कूल और ऑफिस से लौट रहे लोग घंटों ट्रैफिक में फंसे रहे।
त्योहारों पर बढ़ता ट्रैफिक: हर साल की चुनौती
त्योहारी सीजन में हर साल यही स्थिति बनती है। दीपावली, दशहरा और दुर्गा पूजा जैसे त्योहारों के समय लखनऊ के बाजारों में लाखों लोग खरीदारी के लिए उमड़ते हैं।सड़कों की सीमित क्षमता और गलत पार्किंग की वजह से जाम बढ़ जाता है।इस बार प्रशासन ने कुछ नए ट्रैफिक रूट प्लान लागू किए हैं।