लखनऊ मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। मां की हत्या के बाद फरार बेटा निखिल यादव की लोकेशन रविवार को प्रयागराज में ट्रेस हुई है। पुलिस के मुताबिक, निखिल ऑनलाइन गेम में रुपए हार गया था और लगातार पैसों की तंगी में चल रहा था। मां से मदद न मिलने पर उसने गुस्से में उनकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
घटना रायबरेली रोड स्थित कल्ली पश्चिम के बाबूखेड़ा यादव गांव की है। 3 अक्टूबर को डेयरी संचालक रमेश यादव की पत्नी रेनू यादव की दिनदहाड़े घर में हत्या कर दी गई थी। शुरुआती जांच में बेटा निखिल गायब था और उसने अपने मामा को फोन कर बताया था कि कुछ लोग उसका पीछा कर रहे हैं। लेकिन सीसीटीवी फुटेज में वह बाइक से बिलकुल नॉर्मल तरीके से जाता दिखा।
अगले दिन चारबाग स्टेशन की पार्किंग में उसकी बाइक मिली और फुटेज में वह त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन से प्रयागराज जाते हुए नजर आया। पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस की और अब प्रयागराज में टीम उसकी तलाश कर रही है।
जांच में सामने आया है कि निखिल को ऑनलाइन गेमिंग की लत थी और उसने बड़ी रकम गंवा दी थी। कर्ज चुकाने के लिए उसने ऐप से लोन लिया था। आर्थिक दबाव और मानसिक तनाव में उसने गर्लफ्रेंड और दोस्तों से भी पैसे मांगे, लेकिन किसी ने मदद नहीं की।
पुलिस ने निखिल के एक करीबी दोस्त को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ में कुछ अहम सुराग मिले हैं।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि रेनू यादव के सिर पर भारी वस्तु से 3-4 वार किए गए, जिससे उनकी मौत हुई। पुलिस का कहना है कि हत्या के बाद निखिल घर से नकदी लेकर फरार हुआ था।
पिता रमेश यादव ने दावा किया है कि उनका बेटा निर्दोष है और पुलिस जल्दबाजी में उसे फंसा रही है। उन्होंने कहा, “सच्चाई तब सामने आएगी जब बेटा खुद लौटेगा।”
पुलिस फिलहाल निखिल की मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल की मदद से खोजबीन कर रही है। हर बार फोन ऑन करने पर उसकी लोकेशन अपडेट मिल रही है।