Lucknow Crime: भाई और दोस्तों ने मिलकर बहन के लवर की हत्या
Lucknow Crime :लखनऊ के सआदतगंज इलाके में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक को बहन के प्रेम संबंधों से नाराज भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। मृतक की पहचान 22 वर्षीय अली अब्बास के रूप में हुई है।
शादी की बात करने के बहाने बुलाकर की हत्या
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी हिमालय प्रजापति (26) ने अली को सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे शादी की बातचीत के बहाने घर बुलाया। वहां पहले से मौजूद सोनू और सौरभ प्रजापति (30) के साथ मिलकर अली पर लाठी-डंडों और ईंट से हमला किया गया। हमले में अली गंभीर रूप से घायल हो गया।
अस्पताल में इलाज के दौरान अली की मौत हो गई।
मृतक के परिवार का बयान
अली के पिता आरिफ जमीर, जो ई-रिक्शा चलाते हैं, ने बताया कि उनका बेटा पिछले चार साल से आरोपी की बहन के साथ रिलेशनशिप में था। दोनों ने शादी की इच्छा भी जाहिर की थी। अली की बहन ने पुलिस को बताया कि युवती ने खुद फोन कर जानकारी दी और भाइयों पर हमला करने का आरोप लगाया।
मृतक के जीजा कासिम ने भी पुष्टि की कि अली को शादी की बात करने के लिए बुलाया गया था और पीछे से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई।
FIR दर्ज, दो आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। भारी सुरक्षा के बीच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज किया है।
अब तक हिमालय प्रजापति और सौरभ को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि आरोपी सोनू अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।