योगी सरकार का बड़ा फैसला: यूपी में हर जिले में औषधि नियंत्रण अधिकारी तैनात, नकली दवाओं पर सख्त निगरानी
लखनऊ: योगी सरकार ने प्रदेश में नकली और गुणवत्ताहीन दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब उत्तर प्रदेश के हर जिले में जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी (Drug Control Officer) का नया पद सृजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
प्रदेश में आए दिन नकली दवाओं और घटिया गुणवत्ता वाली मेडिसिन मिलने की शिकायतें सामने आ रही थीं। इनकी जांच की जिम्मेदारी औषधि निरीक्षकों के पास है, लेकिन वर्तमान में 13 जिलों में औषधि निरीक्षक नहीं हैं, जबकि कई निरीक्षक दो-दो जिलों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इस कारण समय पर जांच में कठिनाई हो रही थी।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि अब प्रत्येक जिले में एक औषधि नियंत्रण अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी जो स्थानीय औषधि निरीक्षकों की निगरानी करेगा। इसके अलावा विभाग में औषधि के पद भी बढ़ाए जाएंगे ताकि प्रशासनिक दक्षता बढ़ सके।
वर्तमान में प्रदेश में 109 औषधि निरीक्षक पद हैं, जिनमें से 32 पद खाली हैं। सरकार ने इन पदों को बढ़ाकर दोगुना करने का निर्णय लिया है। साथ ही संयुक्त औषधि के पद पर पदोन्नति के लिए नियमों में संशोधन किया जाएगा, जिससे विभाग में जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।
सरकार का मानना है कि यह कदम नकली दवाओं की रोकथाम, जनस्वास्थ्य की सुरक्षा, और दवा निगरानी प्रणाली के सुदृढ़ीकरण की दिशा में ऐतिहासिक साबित होगा।








