War 2 Release Date 2025: 14 अगस्त 2025 को ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की एक्शन से भरपूर फिल्म वॉर 2 सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है और War 2 advance booking को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि, फिल्म का सामना सुपरस्टार रजनीकांत की कुली से होने वाला है, जिससे ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सबकी निगाहें टिकी हैं।
इस बीच, War 2 latest news ने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है। यशराज फिल्म्स के Spy Universe में कैमियो अपीयरेंस का ट्रेंड तेज़ी से बढ़ रहा है। पठान में सलमान खान और टाइगर 3 में शाहरुख खान की एंट्री ने सिनेमाघरों में बंपर भीड़ खींची थी। इसी वजह से कयास लगाए जा रहे थे कि वॉर 2 में भी शाहरुख या सलमान का कैमियो होगा।
लेकिन Bollywood Hungama की रिपोर्ट के मुताबिक, War 2 में ना तो शाहरुख खान और ना ही सलमान खान नजर आएंगे। यानी टाइगर और पठान इस फिल्म में शामिल नहीं होंगे। मेकर्स इस बार कहानी को आगे बढ़ाने पर फोकस कर रहे हैं और एक सरप्राइज कैमियो की तैयारी कर चुके हैं, जो फैंस को हैरान कर देगा।
अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि यह War 2 cameo आखिर कौन सा बड़ा स्टार करेगा और यह फिल्म Bollywood 2025 box office पर कैसा धमाका मचाएगी।