Viral News: दुल्हन ने नींद की गोलियां खिलाकर परिवार को बेहोश किया, ₹3 लाख और जेवर लेकर फरार
Viral News: कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यापारी परिवार ने बेटे की शादी बड़े धूमधाम से की, लेकिन नई नवेली दुल्हन कुछ ही दिनों में उनके लिए मुसीबत बन गई। शादी के तीसरे दिन दुल्हन ने पूरे परिवार को अपने हाथ का बना स्वादिष्ट खाना खिलाया, जिसमें उसने नींद की गोलियां मिला दीं। खाना खाने के बाद सभी लोग गहरी नींद में सो गए और रातों-रात दुल्हन करीब ₹3 लाख नकद और जेवर लेकर फरार हो गई।
शादी के 3 दिन बाद उजड़ा घर का सुहाग
जानकारी के मुताबिक, बिल्हौर (कानपुर) के व्यापारी ने 27 अगस्त को बेटे की शादी आजमगढ़ के जोकाहार गांव की युवती से की थी। शादी कराने वाले बिचौलियों को भी ₹1.10 लाख दिया गया था। शादी और विदाई के बाद परिवार खुश था, लेकिन 31 अगस्त की सुबह जब सबकी आंख खुली, तो बहू गायब थी।
अलमारी और तिजोरी खाली, लाखों का नुकसान
परिवार ने देखा कि अलमारी और तिजोरी खुली पड़ी है। जांच करने पर पता चला कि घर से ₹3 लाख नकद और लगभग 3 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात भी गायब हैं। दुल्हन अपने कपड़े और बैग लेकर रातों-रात फरार हो गई।
साजिश की आशंका
व्यापारी ने आशंका जताई कि दुल्हन अकेली नहीं भागी है, बल्कि इसमें और लोग शामिल हो सकते हैं। रात के अंधेरे में किसी ने बाहर से मदद की होगी।
घटना की शिकायत बिल्हौर कोतवाली में दर्ज कराई गई है। एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश के लिए टीम आजमगढ़ भेजी जा रही है।