लखनऊ। नाका थाना क्षेत्र के विजय नगर इलाके में चोरों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए बीती रात एक बैटरी रिक्शा चोरी कर लिया। हैरानी की बात यह है कि चोरी की यह वारदात उस वक्त अंजाम दी गई जब इलाके में पुलिस की रात्रि गश्त पूरी हो चुकी थी। जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि चोरों ने पूरी प्लानिंग के साथ घटना को अंजाम दिया।
सूत्रों के अनुसार, चोरों ने टोचिंग तकनीक का इस्तेमाल करते हुए बेहद शातिर ढंग से रिक्शा को चोरी किया। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से चोर योजना के तहत रिक्शा को चुपचाप खींच कर मौके से फरार हो जाते हैं।
रिक्शा मालिक ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है। नाका पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।