UPSC PCS Pre 2025: लखनऊ में 59 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न, 27,456 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
लखनऊ : UPSC PCS Pre 2025 की परीक्षा रविवार को लखनऊ के 59 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।कुल 27,456 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। सभी परीक्षा केंद्रों पर सख्त चेकिंग और AI निगरानी की गई ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके।नेशनल पीजी कॉलेज, महाराजा बिजली पासी पीजी कॉलेज, और अन्य प्रमुख केंद्रों पर पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक टीम तैनात रहे।परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को केवल आईडी और एडमिट कार्ड की जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया।
8:45 बजे बंद हुए गेट, देर से आने वालों को नहीं मिला प्रवेश
पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे शुरू हुई। निर्धारित समय के अनुसार, सभी परीक्षा केंद्रों के गेट 8:45 बजे बंद कर दिए गए।इसके बाद पहुंचे अभ्यर्थियों को अंदर प्रवेश नहीं दिया गया।प्रयागराज और उन्नाव से पहुंचे कुछ अभ्यर्थियों को देर से आने के कारण गेट से लौटना पड़ा।
अभ्यर्थियों की प्रतिक्रिया: “प्रश्न पत्र आसान रहा”
परीक्षा देने के बाद निकले अधिकांश अभ्यर्थियों ने कहा कि प्रश्नपत्र आसान और संतुलित रहा।कुछ अभ्यर्थियों का कहना था कि परीक्षा में करंट अफेयर्स और बेसिक जीके से अधिक प्रश्न पूछे गए।नेशनल पीजी कॉलेज और महाराजा बिजली पासी कॉलेज के बाहर परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों की भीड़ देखी गई।