Cyclone Montha Effect: यूपी में मोंथा तूफान का असर, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
Cyclone Montha Update 2025: चक्रवाती तूफान मोंथा (Cyclone Montha) का असर अब उत्तर प्रदेश (UP) के कई जिलों में देखने को मिल रहा है। मंगलवार के बाद बुधवार को भी मौसम विभाग (IMD) ने भारी बारिश और गरज-चमक की चेतावनी जारी की है। मोंथा मंगलवार की सुबह गंभीर चक्रवाती तूफान (Severe Cyclonic Storm) में बदल गया था।
IMD के अनुसार, 29 से 31 अक्टूबर के बीच मोंथा के असर से प्रयागराज, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और भदोही समेत पूर्वांचल और दक्षिणी यूपी के जिलों में मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं की संभावना है।
Cyclone Montha का असर: यूपी के इन जिलों में झमाझम बारिश
मंगलवार को सोनभद्र, वाराणसी और बुंदेलखंड क्षेत्र में अच्छी बारिश दर्ज की गई।
सोनभद्र में सबसे अधिक 65 मिमी बारिश,
झांसी में 51 मिमी,
और उरई में 48.2 मिमी बारिश दर्ज हुई।
मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि आने वाले दो दिनों में भी कई इलाकों में बारिश और गरज-चमक का दौर जारी रहेगा।
IMD Forecast: लखनऊ और पूर्वांचल में मोंथा का असर रहेगा जारी
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक,
“मोंथा मंगलवार सुबह गंभीर चक्रवात में तब्दील हो गया। इसका सबसे ज्यादा असर दक्षिणी यूपी और बिहार से सटे पूर्वी जिलों पर पड़ेगा। इन इलाकों में तेज हवाओं और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश हो सकती है।”
उन्होंने बताया कि 1 नवंबर से तापमान में बढ़त देखने को मिलेगी, क्योंकि चक्रवात गुजरने के बाद आसमान साफ होगा।
बेमौसम बारिश से किसानों की बढ़ी चिंता
अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में हुई बेमौसम बारिश ने धान किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
कई इलाकों में फसल कटाई का समय चल रहा है, ऐसे में बारिश से
कटाई पूरी न होने वाले खेतों में फसल भीगने,
खराब होने,
और उपज घटने का खतरा बढ़ गया है।
किसानों को चिंता है कि अगर बारिश और जारी रही, तो धान की क्वालिटी और मार्केट प्राइस दोनों पर असर पड़ेगा।
लखनऊ Weather Update: 8.2 डिग्री लुढ़का दिन का पारा
मोंथा के असर से लखनऊ में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
बीते दो दिनों में दिन का पारा 8.2 डिग्री तक नीचे आ गया।
मंगलवार को अधिकतम तापमान 25.4°C,
जबकि न्यूनतम तापमान 19.9°C दर्ज किया गया।








