सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल भले ही बिग बॉस 19 की ट्रॉफी नहीं जीत पाईं, लेकिन पूरे सीजन में सबसे ज्यादा चर्चा उन्हीं की रही। अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल, बड़े-बड़े दावे और बेबाक अंदाज़ की वजह से तान्या लगातार सुर्खियों में बनी रहीं।
अब शो खत्म होने के बाद तान्या अपने शहर ग्वालियर पहुंच चुकी हैं। घर पहुंचते ही उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घर के बाहर लगी महंगी गाड़ियों की लाइन
तान्या मित्तल के सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके घर के बाहर लग्जरी गाड़ियों की लंबी कतार खड़ी है। इसके बाद घर के अंदर सेलिब्रेशन और स्वागत का माहौल नजर आता है।
वीडियो में परिवार और करीबी लोगों ने तान्या का गर्मजोशी से स्वागत किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है।
परिवार से मिलकर फूट-फूटकर रोईं तान्या
वीडियो में तान्या मित्तल अपने परिवार के बीच बेहद भावुक नजर आईं। वे अपने मामा को गले लगाकर रोती हुई दिखाई दीं। इस दौरान तान्या कहती हैं कि—“मैंने आपका नाम तक नहीं लिया, फिर भी लोग आपका मजाक उड़ाते हैं।”इस भावुक पल को देखकर उनके फैंस तान्या के समर्थन में सामने आ गए हैं।
सोशल मीडिया पर मिक्स्ड रिएक्शन
तान्या मित्तल के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।कुछ यूजर्स का कहना है कि तान्या सच में लग्जरी लाइफ जीती हैं, जबकि कुछ लोग अभी भी शो से जुड़ी अटकलें लगा रहे हैं।हालांकि, तान्या के फैंस खुलकर उनके समर्थन में उतर आए हैं और उनके आत्मविश्वास की तारीफ कर रहे हैं।








