UP News: 2 लाख का इनामी बदमाश सुमित चौधरी गिरफ्तार, 7 साल बाद STF को मिली बड़ी सफलता
यूपी एसटीएफ (UP STF) ने आखिरकार बरेली जोन के सबसे बड़े इनामी बदमाश सुमित चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। मुरादाबाद जिले के हजरतगढ़ी थाना क्षेत्र का रहने वाला यह कुख्यात अपराधी वर्ष 2018 में बदायूं जेल से फरार हुआ था। उस पर प्रदेश के एडीजी अपराध ने 2 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
नेपाल भागने की फिराक में था सुमित चौधरी
एसटीएफ एएसपी अब्दुल कादिर के मुताबिक, सुमित चौधरी बेहद शातिर अपराधी था। वह मोबाइल का इस्तेमाल न के बराबर करता था, जिससे पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं कर पा रही थी। जानकारी मिली थी कि वह पीलीभीत और टनकपुर के रास्ते दोबारा नेपाल भागने की योजना बना रहा था। STF की टीम ने उसे दबोच लिया और बदायूं सिविल लाइंस थाने ले जाकर जेल भेज दिया।
हत्या के आरोप में बदायूं जेल में था बंद
सुमित चौधरी का नाम 2015 में सुर्खियों में आया था, जब उसने मुरादाबाद कचहरी परिसर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख योगेंद्र सिंह उर्फ भूरा की पुलिस अभिरक्षा में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया था।
सितंबर 2015 में सुमित को मुरादाबाद से बदायूं जेल शिफ्ट किया गया। लेकिन 12 मई 2018 को कुख्यात अपराधी चंदन की मदद से वह जेल की दीवार फांदकर फरार हो गया। इसके बाद से वह कभी नेपाल तो कभी अन्य राज्यों में छिपता रहा। पुलिस को उसकी कोई लोकेशन नहीं मिल पाई थी।
STF की बड़ी उपलब्धि
7 साल बाद STF बरेली यूनिट ने भारत-नेपाल सीमा के पास सुमित चौधरी को पकड़ लिया। उस पर घोषित 2 लाख रुपये का इनाम भी अब समाप्त कर दिया जाएगा। STF की इस कार्रवाई को प्रदेश पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है।