UP News: पत्नी के अफेयर और धमकियों से परेशान वकील ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां एक वकील ने पत्नी की बेवफाई और उसके प्रेमी की धमकियों से परेशान होकरसल्फास खाकर आत्महत्या कर ली।वकील की मौत के बाद पत्नी, उसके प्रेमी और दो रिश्तेदारों के खिलाफआत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है।
11 साल की शादी टूटी, दो बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ चली गई पत्नी
पुलिस के अनुसार, शादी को 11 साल हो चुके थे।इसी बीच पत्नी की पहचान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिएएक युवक से हुई और दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं।लगभग तीन महीने पहले वह अपने दोनों बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई।परिजनों के मुताबिक, इस घटना के बाद से वकील गहरे तनाव में था।
धमकियों और मानसिक उत्पीड़न से टूटा वकील
मृतक के परिवार की तहरीर के अनुसार,पत्नी और उसका प्रेमी लगातार मानसिक रूप से उत्पीड़न कर रहे थे।पत्नी ने फोन पर वकील को झूठे मुकदमे में फंसाने और संपत्ति बेचने की धमकी दी थी।वहीं, प्रेमी ने भी वकील को धमकाया — “तुझे मरवा दूंगा।”लगातार मिल रही धमकियों से टूटकर वकील ने सुसाइड नोट लिखकर जान दे दी।
सुसाइड नोट में लिखी दर्दनाक बातें
वकील ने सुसाइड नोट में लिखा कि“मेरी पत्नी दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई है।मैं यह अपमान और दर्द सहन नहीं कर पा रहा हूं, इसलिए जान दे रहा हूं।”उसने परिजनों से अनुरोध किया किबच्चों की देखभाल मां को न सौंपी जाए, क्योंकि ऐसा करने से उनकी जान को खतरा हो सकता है।वकील ने पत्नी और प्रेमी के फोटो, वीडियो और सोशल मीडिया चैट के स्क्रीनशॉट भी छोड़े हैं,
जिनमें से कुछ आपत्तिजनक हैं।
पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया
कैंट थाना पुलिस ने परिजनों की तहरीर परपत्नी, उसके प्रेमी और दो अन्य परिजनों के खिलाफ केस दर्ज किया है।पुलिस ने बताया कि मामला आत्महत्या के लिए उकसाने (IPC 306)और मानसिक उत्पीड़न से जुड़ी धाराओं में दर्ज किया गया है।जांच के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
वकील समाज में आक्रोश
इस घटना के बाद स्थानीय बार एसोसिएशन ने शोक सभा आयोजित कीऔर न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया।वकील समाज ने प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की है।








