UP News: लखनऊ में गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व, CM योगी बोले— सिख धर्मांतरण पर दुख होता है
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।DB College Aishbagh में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में CM Yogi Adityanath बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने सभी को गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दीं।
CM योगी बोले— पंजाब और तराई में सिखों का धर्मांतरण दुखद
कार्यक्रम में बोलते हुए CM Yogi Adityanath ने कहा कि, “ऐसा कौन-सा कारण है कि पंजाब और तराई क्षेत्र में हमारे सिख बंधु धर्मांतरण कर रहे हैं? यह देखकर मुझे दुख होता है। हमने बचपन में सुना था कि पंजाब में हर परिवार का सबसे बड़ा पुत्र सिख पंथ के लिए समर्पित होकर सेवा करता था, लेकिन आज धर्मांतरण की घटनाएं बढ़ना चिंता का विषय है।” मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार की Religious Conversion को समाज की एकजुटता और जागरूकता से रोकना होगा।
लखनऊ के सिख समाज को आगे आना चाहिए
सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ और यूपी के सिख समाज को आगे बढ़कर पंजाब, तराई और सीमावर्ती जिलों में जाना चाहिए।उन्होंने कहा,“लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, रामपुर और उधम सिंह नगर जैसे इलाकों में जाकर देखें— अगर कहीं कोई खामी है तो उसे दूर करें। सिख गुरुओं की परंपरा हमें एकजुटता और सेवा का मार्ग दिखाती है।”
गुरु नानक जयंती पर लखनऊ में भक्ति और सेवा का माहौल
डीबी कॉलेज ऐशबाग और गुरुद्वारा ऐशबाग में सुबह से ही धार्मिक कार्यक्रम चल रहे हैं।संगत द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ, भजन-कीर्तन और अरदास किया गया।दोपहर बाद नगर कीर्तन निकाला गया, जो हजरतगंज, चारबाग और अमीनाबाद होते हुए वापस ऐशबाग पहुंचा।पूरे मार्ग को फूलों से सजाया गया और सेवा समितियों द्वारा लंगर का आयोजन किया गया।








