UP News: कोबरा के डसने के बाद इंजेक्शन बना डेथ डोज, महिला की मौत से बागपत में हड़कंप
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कोबरा के काटने के बाद इलाज के लिए अस्पताल पहुंची महिला की इंजेक्शन ओवरडोज से मौत हो गई।परिजनों का आरोप है कि महिला की जान सांप के जहर से नहीं, बल्कि डॉक्टरों की लापरवाही से गई।
इलाज के नाम पर मौत, इंजेक्शन बना डेथ डोज
जानकारी के मुताबिक, महिला को रात में घर में काम करते समय कोबरा ने डसा था। परिवार ने पहले सीएचसी बागपत में इलाज कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों ने बिना ब्लड टेस्ट या प्रेशर चेक किए इंजेक्शन लगा दिया, जिससे महिला की हालत बिगड़ गई।कुछ ही सेकंड में उसने दम तोड़ दिया ।
परिवार का आरोप: डॉक्टरों की लापरवाही से गई जान
मृतका के परिजनों ने बताया कि डॉक्टरों ने ओवरडोज इंजेक्शन दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।उन्होंने कहा — “महिला को ना जांची गई, ना ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया। कुछ ही सेकंड में उसकी सांसें थम गईं।”परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
जांच के आदेश, स्वास्थ्य विभाग ने दी सफाई
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि महिला को सांप ने ही डसा था और मौत का कारण वही है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बयान में कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही असली वजह साफ होगी।उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगर डॉक्टरों की लापरवाही (Doctor साबित होती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।








