UP News: अखिलेश यादव का फेसबुक पेज 16 घंटे बाद एक्टिव, सपा ने BJP पर लगाया साजिश का आरोप
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का फेसबुक पेज करीब 16 घंटे बाद फिर से एक्टिव हो गया है।शुक्रवार की शाम को अचानक उनका पेज बंद हो गया था, जिससे समर्थकों में हलचल मच गई थी।सपा ने इस घटना को भाजपा की साजिश बताया और कहा कि “ऐसे हल्के काम वही कर सकते हैं।”
16 घंटे बाद फिर खुला अखिलेश यादव का फेसबुक पेज
सपा मुखिया का फेसबुक पेज शुक्रवार शाम करीब 6 बजे बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक बंद कर दिया गया था।पहले इसे तकनीकी खामी माना गया, लेकिन Facebook की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।इसके बाद सपा नेताओं ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताया।जानकारों का मानना है कि फेसबुक पर कंटेंट से जुड़ी किसी राजनीतिक शिकायत के बाद यह कार्रवाई हुई होगी।
फेसबुक पेज एक्टिव होने के बाद अखिलेश की पहली पोस्ट
फेसबुक पेज दोबारा चालू होने के बाद अखिलेश यादव ने पहली पोस्ट में लोकनायक जयप्रकाश नारायण को याद किया। उन्होंने लिखा —“सम्पूर्ण क्रांति से मेरा तात्पर्य समाज के सबसे अधिक दबे-कुचले व्यक्ति को सत्ता के शिखर पर देखना है।”इस पोस्ट में अखिलेश ने पेज बंद किए जाने पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन सपा समर्थकों ने इसे राजनीतिक जवाब के रूप में देखा।
सपा ने फेसबुक को भेजा ईमेल, नहीं मिला जवाब
सपा आईटी सेल के अनुसार, पेज बंद होने के बाद मेटा को औपचारिक ईमेल भेजा गया, लेकिन कंपनी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।सपा नेताओं का कहना है कि फेसबुक पर लगातार समाजवादी विचारधारा को निशाना बनाया जा रहा है।वहीं, भाजपा की ओर से इस मामले पर अब तक कोई बयान नहीं दिया गया है।