
UP Minister PS Case: महिला से छेड़छाड़ के आरोप में सचिव पर सख्त कार्रवाई, CCTV और हेल्पलाइन की व्यवस्था मजबूत
लखनऊ: समाज कल्याण विभाग के भागीदारी भवन में महिला संविदा कर्मचारी से छेड़छाड़ के मामले में UP के मंत्री असीम अरुण के निजी सचिव जय किशन सिंह पर शिकंजा कसता जा रहा है। आरोपी को निलंबित कर पुलिस हिरासत में लिया गया है और अब पीड़िता को मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा गया है।
मेडिकल व काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता का मेडिकल परीक्षण और काउंसलिंग पहले ही हो चुकी है। केस की निगरानी डीसीपी स्तर पर की जा रही है और गोमती नगर थाने की टीम सक्रिय भूमिका में है।
थाना प्रभारी ने आरोपी जय किशन सिंह को कार्यालय भवन से बाहर लाकर थाने तक पहुंचाया, जहाँ पूछताछ के दौरान उसके पास एक डायरी मिली। इसके बाद उसे थाने में हिरासत में लिया गया।
CCTV और डिजिटल निगरानी की तैयारी
घटना के बाद समाज कल्याण विभाग सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर CCTV कैमरे लगाने और डिजिटल हेल्पलाइन सिस्टम लागू करने की प्रक्रिया तेज़ हो गई है। खुद मंत्री असीम अरुण ने अधिकारियों से इस पर तत्काल कदम उठाने को कहा।
IPC की धाराएं और POCSO का संकेत
पुलिस सूत्रों का कहना है कि मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान के आधार पर IPC की धारा 354A, 506, 509 समेत पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी जोड़ी जा सकती हैं, यदि पीड़िता की उम्र या परिस्थिति गंभीर पाई जाती है।
महिला आयोग और संगठनों की प्रतिक्रिया
उत्तर प्रदेश महिला कर्मचारी संघ ने सरकार से ऐसी घटनाओं में न सिर्फ त्वरित कार्रवाई, बल्कि कानूनी सजा सुनिश्चित करने की मांग की है। विभाग में कार्यरत अन्य महिलाओं ने इसे “साहसी और प्रेरणादायक कदम” बताया।