UP International Trade Show 2025: PM Modi ने किया शुभारंभ, CM Yogi का बड़ा बयान
UP International Trade Show 2025 (UPITS 2025) का भव्य आगाज ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में हो गया है। PM Modi ने इसका उद्घाटन किया, इस मौके पर उत्तर प्रदेश के CM Yogi भी मौजूद रहे। पीएम मोदी और सीएम योगी ने प्रदर्शनी का दौरा किया और महिला उद्यमियों से मुलाकात कर उनके उत्पादों की सराहना की।
PM Modi का संबोधन
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि “25 सितंबर को ‘Make in India’ और ‘Vocal for Local’ के संकल्प को नई गति मिलेगी। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के जरिए दुनिया भारत की आईटी से लेकर टेक्सटाइल सेक्टर तक की ताकत का साक्षी बनेगी। यह छोटे कारोबारियों और निर्यातकों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगा।”
CM Yogi का बयान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवाओं को अब जॉब क्रिएटर बनना होगा। इस ट्रेड शो में व्यापारी और खरीदार एक मंच पर आ रहे हैं, जिससे निवेश और MSME सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने आगे बताया कि इस साल नवंबर में यूपी में ₹5 लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी होगी और हर जिले में 100 एकड़ में औद्योगिक विकास कार्य होंगे।
UP International Trade Show 2025 का महत्व
यूपी को वैश्विक निवेश केंद्र बनाने का बड़ा प्रयास।
MSME, स्टार्टअप और महिला उद्यमियों को बढ़ावा।
‘Make in India’ और ‘Vocal for Local’ को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रोत्साहन।
आईटी, टेक्सटाइल, हैंडलूम, एग्रीकल्चर और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में अवसर।