UP IAS Transfer 2025: योगी सरकार ने यूपी में 46 IAS अधिकारियों के तबादले किए हैं। प्रशासनिक फेरबदल में कई जिलों के डीएम और सीडीओ बदले गए हैं। आईएएस कृतिका ज्योत्सना को बस्ती का नया डीएम बनाया गया है, जबकि वाराणसी के सीडीओ हिमांशु नागपाल को वाराणसी नगर आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वाराणसी की एडीएम वंदिता श्रीवास्तव को कुशीनगर का सीडीओ नियुक्त किया गया है। वहीं, रामपुर के सीडीओ नंद किशोर कलाल को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। मिर्जापुर के आईएएस बाल कृष्ण त्रिपाठी को सचिवालय सामान्य प्रशासन विभाग में भेजा गया है, उनकी जगह राजेश कुमार को नया मंडलायुक्त मिर्जापुर नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा, सीतापुर के डीएम अभिषेक आनंद को विशेष सचिव आबकारी विभाग बनाया गया है, जबकि सिद्धार्थनगर के डीएम राजा गणपति आर को सीतापुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में कौशांबी और बलरामपुर के डीएम भी बदले गए हैं। साथ ही, प्रखर सिंह को वाराणसी का मुख्य विकास अधिकारी (CDO) नियुक्त किया गया है।
अश्विनी कुमार पांडेय बने श्रावस्ती के नए जिलाधिकारी
अश्विनी कुमार पांडेय, जो अब तक अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष थे, को श्रावस्ती का नया जिलाधिकारी (DM) नियुक्त किया गया है।वहीं, अजय कुमार द्विवेदी, जो अब तक श्रावस्ती के डीएम थे, को रामपुर जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है।
अजय कुमार द्विवेदी का कार्यकाल रहा उल्लेखनीय
श्रावस्ती के पूर्व डीएम अजय कुमार द्विवेदी अपने सख्त प्रशासन और अवैध निर्माणों पर कार्रवाई के लिए जाने जाते हैं।
अपने कार्यकाल में उन्होंने सरकारी भूमि पर बने 28 मदरसों, दो मस्जिदों, पांच मजारों और दो ईदगाहों सहित कुल 37 अवैध निर्माणों को ध्वस्त करवाया।
इसके अलावा, निजी जमीनों पर चल रहे 112 अवैध मदरसों को सील कराया।
श्रावस्ती उनके नेतृत्व में कई अभियानों में प्रदेश के टॉप-10 जिलों में शामिल रहा —
राजस्व वादों के निस्तारण में उल्लेखनीय प्रदर्शन
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान 2024-25,
एनीमिया मुक्त भारत अभियान,
सोलर स्ट्रीट लाइट, फसल बीमा योजना, दिव्यांग पेंशन,
मत्स्य संपदा योजना, शादी अनुदान जैसे कार्यक्रमों में पहला स्थान प्राप्त किया।
10 जिलों के डीएम और 3 मंडलायुक्त बदले
इस प्रशासनिक फेरबदल में 10 जिलों के डीएम और 3 मंडलायुक्त शामिल हैं।विंध्याचल, सहारनपुर और मेरठ के कमिश्नरों के साथ-साथ सीतापुर, बलरामपुर, कौशांबी और श्रावस्ती के डीएम बदले गए हैं।
बड़े अफसरों की नई जिम्मेदारियां
विजय किरण आनंद, CEO इन्वेस्ट यूपी, को यूपीसीडा का सीईओ व एनआरआई सेल और लीडा के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
मयूर माहेश्वरी को उत्तर प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन और विद्युत उत्पादन निगम का एमडी बनाया गया।
भानु चंद्र गोस्वामी बने मंडलायुक्त मेरठ,
राजेश प्रकाश बने मंडलायुक्त विंध्याचल,
डॉ. रूपेश कुमार को मंडलायुक्त सहारनपुर नियुक्त किया गया।
डीएम स्तर पर हुए प्रमुख तबादले
विपिन जैन – डीएम बलरामपुर
राजा गणपति आर – डीएम सीतापुर
कृतिका ज्योत्सना – डीएम बस्ती
रवीश गुप्ता – एमडी पश्चिमांचल विद्युत निगम, मेरठ
शिवशरणप्पा जीएन – डीएम सिद्धार्थनगर
पुलकित गर्ग – डीएम चित्रकूट
अश्विनी कुमार पांडेय – डीएम श्रावस्ती
अजय कुमार द्विवेदी – डीएम रामपुर
जोगिंदर सिंह – विशेष सचिव नमामि गंगे
सत्य प्रकाश – डीएम ललितपुर
CDO और अन्य वरिष्ठ अफसरों की नई तैनाती
हिमांशु नागपाल – नगर आयुक्त वाराणसी
प्रखर कुमार सिंह – CDO वाराणसी
वंदिता श्रीवास्तव – CDO कुशीनगर
नंद किशोर कलाल – उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण
गुंजन द्विवेदी – नगर आयुक्त फिरोजाबाद
सूरज पटेल – CEO ब्रज तीर्थ विकास परिषद
सचिन कुमार सिंह – CDO अमेठी








