UP में साइबर ठगी गैंग का खुलासा, विदेशों में बेचे जा रहे भारतीय युवक
आगरा: उत्तर प्रदेश के साइबर सेल और क्राइम ब्रांच टीम ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गैंग का पर्दाफाश किया है।यह गिरोह बेरोजगार युवकों को विदेश में नौकरी का झांसा देकर उन्हें कंबोडिया और थाईलैंड भेजता था।
वहां पहुंचने के बाद इन युवकों को हाउस अरेस्ट कर लिया जाता था और उनसे ऑनलाइन ठगी, डिजिटल ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट फ्रॉड कराए जाते थे।
विदेश भेजकर कराया जा रहा था ऑनलाइन फ्रॉड
पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह बेरोजगार युवकों को आकर्षक पैकेज और विदेशी नौकरी का ऑफर देकर फंसाता था।एक बार विदेश पहुंचने के बाद युवकों को पासपोर्ट और दस्तावेजों से वंचित कर दिया जाता था, ताकि वे वहां से भाग न सकें।इसके बाद उन्हें ठगी के नए तरीके सिखाए जाते और फर्जी डिजिटल इन्वेस्टमेंट वेबसाइट्स के माध्यम से लोगों को ठगने पर मजबूर किया जाता था।अधिकारियों ने बताया कि अब तक कई भारतीय युवकों को प्रति व्यक्ति लगभग 3,500 डॉलर में बेचा गया है।यह रकम गिरोह के पास जाती थी, जबकि युवकों को केवल मामूली खर्च दिया जाता था।
बेरोजगार युवक थे निशाने पर
पुलिस जांच में पता चला कि गिरोह का मुख्य टारगेट बेरोजगार और आर्थिक रूप से कमजोर युवा थे।ऐसे युवक विदेश में नौकरी और बेहतर जीवन की उम्मीद में आसानी से फंस जाते थे।विदेश पहुंचने के बाद उन्हें साइबर फ्रॉड के रैकेट में शामिल कर लिया जाता था।








