
IAS 2024 बैच के 19 प्रशिक्षु अधिकारियों ने की DGP राजीव कृष्ण से शिष्टाचार भेंट
उत्तर प्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 2024 बैच के 19 प्रशिक्षु अधिकारियों ने मंगलवार को लखनऊ में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। उप मुख्यमंत्री कार्यालय के विशेष अधिकारी एवं वरिष्ठ IAS वेकटेश्वर लू, वरिष्ठ IPS अधिकारी तिलोत्तमा वर्मा, दीपेश जुनेजा, बी.डी. पॉल्सन, अमिताभ यश और पद्मजा चौहान भी इस महत्वपूर्ण मुलाकात में शामिल हुए।