UP Crime News: प्रयागराज में सोते युवक पर हमला, गंभीर रूप से घायल |
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के मऊआइमा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है।जानकारी के मुताबिक, एक 20 वर्षीय युवक पर सोते वक्त अज्ञात हमलावर ने हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सोते वक्त हुआ हमला, युवक की हालत नाजुक
बताया जा रहा है कि युवक अपने घर के कमरे में गहरी नींद में सो रहा था,तभी किसी ने उस पर धारदार हथियार से वार कर दिया।आवाज़ सुनकर परिजन जब कमरे में पहुंचे, तो युवक घायल अवस्था में था और बेहोश होकर गिर पड़ा।घटना की सूचना तुरंत मऊआइमा थाना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने जांच शुरू की, आरोपी फरार
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है।अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वारदात के पीछे कौन लोग शामिल थे।
अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर
घायल युवक को तत्काल स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल (प्रयागराज) में भर्ती कराया गया है।डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।घटना से परिवार और ग्रामीण दोनों स्तब्ध हैं, वहीं इलाके में चर्चाओं का दौर जारी है।