UP Crime News: बुलंदशहर में शादी समारोह के दौरान युवक रोटियों पर थूकता हुआ पकड़ा गया, वीडियो वायरल होने पर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है।यहां एक शादी समारोह के दौरान खाना बना रहा युवक रोटियां बनाते समय उन पर थूकता हुआ वीडियो में कैद हो गया।वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थूक लगाकर रोटियां बनाने का वीडियो हुआ वायरल
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शादी समारोह में खाना तैयार कर रहा युवक जानबूझकर रोटियों पर थूक रहा था।
इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो गया।वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और प्रशासन पर कार्रवाई की मांग उठी।
बुलंदशहर पुलिस ने बताया कि वीडियो की जांच के बाद आरोपी की पहचान दानिश, निवासी पठान टोला इलाके, के रूप में की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि“आरोपी के खिलाफ 2 नवंबर को पहासू थाना में मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।”








