IND-PAK Match Boycott: पहलगाम हमले की पीड़िता ने उठाए BCCI पर सवाल
Asia Cup 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। पहलगाम आतंकी हमले में अपने पति को खो चुकी पीड़िता महिला ने भावुक अपील की है कि लोग इस मैच को पूरी तरह से IND-PAK Match Boycott करें। उन्होंने कहा कि इस खेल से पाकिस्तान को मिलने वाला हर एक रुपए का राजस्व आतंकवाद को मजबूत करेगा।
क्रिकेटर्स से अपील: “Stand लीजिए, पाकिस्तान से मैच मत खेलिए”
महिला ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब पड़ोसी से झगड़ा होता है तो हम उससे बात नहीं करते, फिर पाकिस्तान जैसे देश से मैच क्यों? उन्होंने क्रिकेटर्स से भी अपील की कि वे राष्ट्रहित में India vs Pakistan Match Boycott करें। उनका कहना है कि BCCI को सिर्फ पैसे की परवाह है, शहीदों और पीड़ितों की भावनाओं की नहीं।
स्पॉन्सर्स और चैनल्स पर भी उठाए सवाल
उन्होंने कहा कि अगर सचमुच देशभक्ति है तो चैनल और स्पॉन्सर्स को भी इस मैच का प्रसारण बंद करना चाहिए। अगर टीवी व्यूअरशिप नहीं होगी तो राजस्व नहीं आएगा और पाकिस्तान को मजबूती नहीं मिलेगी।
पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर
22 अप्रैल 2025 को हुए Pahalgam Terror Attack में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत हुई थी। इसी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी की आतंकियों ने हत्या कर दी थी। इसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। पीड़िता ने कहा कि इतने बड़े बलिदान के बाद भी Asia Cup IND vs PAK Match कराना शहीदों का अपमान है।
जनता से अपील: मैच का बहिष्कार करें
महिला ने हाथ जोड़कर कहा—”मैं सभी देशवासियों से अपील करती हूं कि इस IND-PAK Match Boycott करें। टीवी मत खोलिए, मैच मत देखिए। यही असली सम्मान होगा उन 26 शहादतों का।”