
Tulsidas Jayanti 2025: 31 जुलाई को मनाई जाएगी तुलसीदास जयंती, रामभक्ति के प्रतीक महान कवि को किया जाएगा याद
इस बार Tulsidas Jayanti 2025 31 जुलाई यानी कल पूरे देश में श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी। तुलसीदास न सिर्फ रामचरितमानस के रचयिता हैं, बल्कि उन्हें भगवान राम के सबसे बड़े भक्तों में गिना जाता है। उनका जीवन रामभक्ति, काव्य, और साधना का प्रतीक है।
Tulsidas Jayanti 2025: शव के सहारे नदी पार कर पत्नी से मिलने पहुंचे थे तुलसीदास, रत्नावती की बात ने बदल दी जिंदगी
Tulsidas Jayanti 2025 इस बार 31 जुलाई, बुधवार को पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाई जाएगी। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को महान संत और रामभक्त कवि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनाई जाती है।
जब शव के सहारे पत्नी से मिलने नदी पार कर गए तुलसीदास
ऐसा कहा जाता है कि तुलसीदास अपनी पत्नी रत्नावती से बेहद प्रेम करते थे। एक बार जब रत्नावती मायके चली गईं, तो तुलसीदास उनका विरह सह नहीं सके और तेज बारिश व बाढ़ के बावजूद आधी रात को मिलने निकल पड़े। रास्ते में नदी पड़ी, लेकिन नाव नहीं थी। तभी उन्हें नदी में एक शव बहता दिखा, और उन्होंने उसी शव को सहारा बनाकर नदी पार कर ली।
इस प्रेम को देखकर रत्नावती नाराज़ हो गईं। उन्होंने तुलसीदास से कहा, “अगर इतना ही प्रेम भगवान श्रीराम से करते, तो तुम्हारा जीवन सार्थक हो जाता।” यही वो क्षण था जिसने तुलसीदास को आध्यात्मिक पथ की ओर मोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने ‘रामचरितमानस’ जैसे महान ग्रंथ की रचना की, जो आज भी करोड़ों भक्तों की श्रद्धा का केंद्र है।