पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक अतिपिछड़ा अधिकार संवाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य नया बिहार बनाना है और इसे RESPECT मॉडल के तहत विकसित करना चाहते हैं।
RESPECT मॉडल का अर्थ
R – Rozgar (रोजगार): युवाओं को रोजगार मुहैया कराना
E – Education (शिक्षा): गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना
S – Swasthya (स्वास्थ्य): बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं
P – Palayan Mukt (पलायन मुक्त बिहार): राज्य से पलायन कम करना
E – Equality (समानता): सभी वर्गों के लिए समान अवसर
C – Crime Mukt (अपराध मुक्त): अपराध पर नियंत्रण
T – Technology & Tourism (तकनीक और पर्यटन): तकनीक और पर्यटन को बढ़ावा
तेजस्वी यादव का बयान
उन्होंने कहा कि बिहार तभी विकसित होगा जब यहाँ पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई और सुनवाई वाली सरकार होगी।
तेजस्वी ने बीजेपी को “आरक्षण चोर पार्टी” बताया और कहा कि जनता को इससे सावधान रहना चाहिए।
उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अब बिहार चलाने लायक नहीं हैं और अति पिछड़ा समाज का प्रतिनिधित्व नहीं करते।
लालू यादव के शासनकाल की तारीफ करते हुए तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने अति पिछड़ा समाज को सम्मान दिलाया और उनके दौर में भेदभाव की गुंजाइश नहीं थी।
युवाओं और रोजगार पर फोकस
तेजस्वी ने युवाओं को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार में कोई बेरोजगार घर पर नहीं बैठेगा। उन्होंने कहा, “मेरी उम्र भले कच्ची हो, लेकिन जुबान पक्की है।”