
पति को पाने या छोड़ने की जगह तबस्सुम ने तंत्र-मंत्र का सहारा लेकर प्रेमी संग हत्या रच दी। यूपी के अलीगढ़ से आई रूह कंपा देने वाली वारदात।
अलीगढ़ के छर्रा थाना क्षेत्र में 29 जुलाई को यूसुफ नाम का युवक अचानक लापता हो गया था। काफी तलाश के बाद जब उसका शव एक हफ्ते बाद कासगंज के ढोलना क्षेत्र में मिला, तो हालत इतनी बुरी थी कि पहचान पाना मुश्किल हो गया। शव को तेजाब से जलाया गया था, ताकि चेहरा और पहचान मिट जाए।
जब पुलिस ने जांच शुरू की तो इस केस ने एक चौंकाने वाला मोड़ लिया। सामने आया कि यूसुफ की पत्नी तबस्सुम ने अपने प्रेमी दानिश के साथ मिलकर न केवल हत्या की साजिश रची, बल्कि इसमें तंत्र-मंत्र का सहारा भी लिया।
यूसुफ के भाई आमिर के मुताबिक, जब उन्होंने तबस्सुम के कमरे की तलाशी ली, तो वहां से ताबीज, अरबी भाषा में लिखी पर्चियां, काले धागे, बादाम और खजूर जैसी चीज़ें मिलीं। ये सभी तंत्र-मंत्र में इस्तेमाल होने वाली सामग्री थी। परिवार का आरोप है कि तबस्सुम ने अपने पति को काबू में रखने और प्रेमी से संबंध बनाए रखने के लिए ये उपाय किए।
लेकिन जब तंत्र-मंत्र से बात नहीं बनी, तब “तबस्सुम प्रेमी मामला” एक खूनी मोड़ पर पहुंच गया। तबस्सुम ने अपने प्रेमी दानिश के साथ मिलकर यूसुफ की बेरहमी से हत्या कर दी। शव को रस्सियों से बांधकर तेजाब से जलाया गया, जिससे पहचान न हो सके।
पुलिस ने जब तबस्सुम को हिरासत में लिया, तो उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने स्वीकार किया कि वह दानिश के साथ जीवन बिताना चाहती थी और यूसुफ से छुटकारा पाने के लिए हत्या का रास्ता चुना।
DSP धनंजय सिंह ने बताया कि जांच जारी है और बाकी आरोपी भी जल्द गिरफ्त में होंगे।